संवाददाता ए के सिंह
वाराणसी सचिन रावत को पैर में गोली लगी है उसका साथी समीर भी पकड़ा गया है सचिन रावत तितली गैंग का संचालन करता है कुछ दिन पहले भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम सचिन पर पहले से ही 16मुकदमे दर्ज है समीर पर भी 9 मामले दर्ज है।
Post a Comment