प्रबन्ध निदेशक ने कहा विद्युत सुरक्षा किट का थामो हाथ ताकि न छूटे अपनों का साथ



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं फील्ड कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षित वातावरण प्रदान, पूर्व में घटित विद्युत दुर्घटनाओं से सीख लेकर लाइनमैनों को जागरूक करने, भविष्य में कोई विद्युत दुर्घटना न हो के उद्देश्य से आज दिनांक 28.07.2025 को शिव शक्ति सभागार, वाराणसी में सुरक्षा किट वितरण का एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उच्चाधिकारियों द्वारा उपस्थित फील्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों को विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइनों पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। सर्वप्रथम श्री संतोष मौर्या, अधिशासी अभियन्ता द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से उपस्थित लाइनमैनों को विद्युत तंत्र में कार्य करने के दौरान विद्युत सुरक्षा में प्रयोग होने वाले उपकरणों से अवगत कराया। इसी क्रम में श्री शन्तु लाइनमैन द्वारा उपस्थित सभी लाइनमैनों एवं अधिकारियों समक्ष शिव शक्ति सभागार में विद्युत सुरक्षा किट के प्रयोग का मॉक ड्रिल दिखाया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक श्री शम्भु कुमार द्वारा अपने संबोधन में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि केवल हेल्मेट, ग्लब्ज, और सुरक्षा बेल्ट व अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं बल्कि लाइनमैन के लिए जीवन रक्षक कवच हैं साथ ही उनके न प्रयोग से होने वाले संभावित खतरों से अवगत कराया। सुरक्षा उपकरणों के समुचित प्रबन्धन तथा रखरखाव, कार्मिकों की सुरक्षा, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी करने, भविष्य में कोई विद्युत दुर्घटना घटित न हो तथा विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं निरन्तर में सुधार करने के उद्देश्य से लाइनमैनों को सुरक्षा किट प्रदान की गई साथ ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा आश्वासन दिलाया गया कि वितरण क्षेत्र में लाईनों पर कार्य करने वाले अपने समस्त कार्मिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए हरसंभव प्रयास किया गया है और किया जाता रहेगा।

अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक महोदय ने कहा कि "हमारे लाइनमैन ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के असली योद्धा हैं एवं उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा शिव शक्ति सभागार डिस्कॉम मुख्यालय पर वाराणसी क्षेत्र - प्रथम, वाराणसी के आमंत्रित लाइनमैन व खण्डवार नामित नोडल अधिकारी ई० दीपू, ई० शिवजीत यादव, ई0 आदित्य पाण्डेय, ई० पुष्कर उपाध्याय, ई0 वेद प्रकाश तिवारी, ई0 योगेश यादव, ई० संजय कुमार, ई० सतवंत कुमार, ई० पंकज सिंह एवं ई० प्रदीप कुमार मौर्या को कुल 2084 सुरक्षा उपकरण जिसमें टूल किट, सेफ्टी बेल्ट, अर्थ चैन, एल०टी० / एच०टी० टेस्टर, रेडियम जेकिट, जस्ताने, हेलमेट, सेफ्टी सूज इत्यादि को सुपुर्द किया गया एवं अपने क्षेत्र के अधीन कार्यरत लाइमैनों को वितरित करने हेतु निर्देश दिये गये।

कार्मिकों को सुरक्षा उपकरण वितरित करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा उपकरण का समय समय पर निरीक्षण किया जाये । सुरक्षा उपकरण के क्षतिग्रस्त होने या किसी अन्य प्रकार की कोई समस्या होने पर तत्काल नये उपकरण कार्मिकों को उपलब्ध कराये जाये। कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के उचित तरीके से उपयोग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाये एवं माह में एक बार आपातकालीन अभ्यास / मॉक ड्रिल कराना सुनिश्चित किया जाये। नोडल अधिकारी को उपकरणों की सूचना एवं रखरखाव कार्मिकों को प्रयोग हेतु प्रेरित करना इत्यादि दायित्व होगा।

प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा समस्त लाइनमैनों से आग्रह किया कि लाईन पर कार्य करने के दौरान अपने सुरक्षा उपकरण अवश्य प्रयोग करें एवं शटडाउन संबंधी जारी की गई चेक लिस्ट में वर्णित निर्देशों का पालन करें ताकि विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कार्यक्रम के अंत में प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सभी लाइनमैनों एवं उपस्थित अधिकारियों को निम्नवत् शपथ दिलाई
गई मैं विद्युतकार्य के दौरान अपनी और अपने सहयोगियों की सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दूँगा।

मैं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अनिवार्य रूप से करूँगा।

मैं कार्यस्थल पर निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करूँगा।

मैं विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए सदैव सतर्क रहूँगा और किसी भी जोखिमपूर्ण स्थिति में तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचति करूँगा।

मैं सुरक्षा को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाऊँगा और दुर्घटनाओं से अपना मुँह मोडूंगा।

मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं को, अपने सहकर्मियों को और हमारे उपभोक्ताओं को सुरक्षित विद्युत अपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

इस अवसर पर श्री शम्भु कुमार, प्रबन्ध निदेशक, श्री जितेन्द्र नलवाया, निदेशक (तकनीकी) /श्री शिशिर सिंह, निदेशक (वाणिज्य) / श्री संतोष कुमार जड़िया, निदेशक (वित्त), श्री राकेश कुमार, मुख्य अभियन्ता – प्रथम वाराणसी एवं वाराणसी क्षेत्र प्रथम के उच्चाधिकारी, डिस्कॉम मुख्यालय के उच्चाधिकारी तथा फील्ड के लाइनमैन / कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post