सीएम आवास पर ऊर्जा विभाग की बैठक खत्म



संवाददाता ए के सिंह 

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, ऊर्जा विभाग के बड़े अफसर बैठक में मौजूद रहे, सीएम के साथ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर बैठक में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बैठक में मौजूद रहे, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद , यूपीपीसीएल अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ,यूपीपीसीएल MD पंकज कुमार भी बैठक में मौजूद रहे बिजली विभाग को मुख्यमंत्री का साफ संदेश, ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती नहीं चलेगी- सीएम, बिजली अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, न पैसे की कमी, न बिजली की और न ही संसाधन कम, व्यवस्था सुधारें अन्यथा कार्रवाई तय - सीएम 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बिजली आपूर्ति की फील्ड रियलिटी का लेखा-जोखा, सभी डिस्कॉम से मांगी जवाबदेही- सीएम 
बिजली अब सिर्फ सेवा नहीं, आम आदमी की ज़रूरत और भरोसे से जुड़ा विषय - सीएम ,जून में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट की मांग सफलतापूर्वक पूरी, मुख्यमंत्री बोले हर मौसम में चाहिए निर्बाध बिजली- सीएम, हर उपभोक्ता को मिले समय पर सही बिल, कोई फॉल्स बिलिंग न हो- सीएम, लाइन लॉस को कम से कम करने के लिए हर डिस्कॉम अपने स्तर पर ठोस प्रयास करे, ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने और तकनीकी सुधारों के निर्देश- सीएम, स्मार्ट मीटरिंग को ब्लॉक स्तर तक विस्तार देने का निर्देश, अब तक 31 लाख उपभोक्ता कवर- सीएम 
घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा परियोजनाओं से बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 16,000 मेगावाट से अधिक होगी- सीएम कृषि फीडरों के तेजी से पृथक्करण और सभी ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के निर्देश- सीएम बढ़ती उमस (ह्यूमिडिटी) और तापमान के कारण बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी- सीएम।


Post a Comment

Previous Post Next Post