पार्किंग शुल्क के नाम पर लूट जनता परेशान नमो घाट



संवाददाता जाबिर शेख 

वाराणसी खिड़किया घाट से नमो घाट बनते ही यहाँ जाना अब बहुत महंगा पड़ रहा है,भारी भरकम पार्किंग शुल्क लोगों की जेब काटने पर आमादा है 100 रुपये की पार्किंग राशीद और 2 घन्टे बाद 25 रुपया प्रति घण्टा, 
उसके बाद हिम्मत है जो ना नुकुर कर देवे आपको रौंदने के लिए वहाँ खड़े मुस्टंडे आपको अंग्रेजी हुकुमत की याद दिला देंगे वाराणसी नगर निगम से निवेदन है कि काशी वाशियों पर थोड़ा रहम करें,


Post a Comment

Previous Post Next Post