23 वर्षीय युवक परिवार वालों को आधार कार्ड के जरिए 10 वर्ष बाद गुजरात के रामटिक अनाथ आश्रम से मिला




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक परिवार वालों को आधार कार्ड के जरिए 10 वर्ष बाद गुजरात के रामटिक अनाथ आश्रम से मिला। जानकारी के आदित्य 23 पुत्र राम अवतार ग्राम सिकरौरा सहबरी थाना सरायमीर आजमगढ़ जो गुंगा है। दस वर्ष पूर्व घर से गायब हो था। एक सप्ताह पूर्व आश्रम में उस युवक का का आधार कार्ड अपडेट किया गया जो आदित्य के परिवार के लोगों मोबाइल पर मिला परिवार के लोग आधार कार्ड पर छपे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वहां से बताया गया कि आदित्य नाम का लड़का गुजरात के रामटिक अनाथ आश्रम में है। परिवार के लोग गुजरात के आश्रम में पहुंचकर आदित्य को अपने साथ लेकर पिछले शुक्रवार को घर लौटे। आदित्य को पाकर परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post