संवाददाता ए के सिंह
लखनऊ भाजपा शासित म.प्र में घटित हुए करोड़ो के ‘सर्प-दंश मुआवज़ा घोटाले’ से प्रेरित होकर उ.प्र सरकार की नयी योजना निकली है. कि ‘सियार या लोमड़ी’ के काटने से मौत होने पर 4 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा।
इसकी भी वीडियोग्राफी होगी क्या कि किसे सियार ने काटा, किसे लोमड़ी ने।
प्रयास लोगों को जानवरों के हमलों और उससे होने वाली मौत से बचाने का होना चाहिए।
स्थायी समाधान जानवरों के घर अर्थात जंगलों की अवैध कटाई रोकने से ही होगा।
सियार-लोमड़ी भले न काटे, भाजपाई उ.प्र के राजकोष की जेब ज़रूर काट लेंगे।
Post a Comment