संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश में मॉनसून हुआ अब पूरी तरह से सक्रिय 20 जून को इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है जबकि अधिकतर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है
*इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है
यह मौसमी बदलाव भीषण गर्मी से बड़ी राहत देगा
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, और संत रविदास नगर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
वहीं, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Post a Comment