दाना पानी सेवा संस्थान द्वारा प्लेन दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए वैदिक महायज्ञ




संवाददाता प्रभाकर यादव 

अयोध्या दाना पानी सेवा संस्थान द्वारा एक अनोखा कार्यक्रम किया गया भारतकुण्ड जो भारत जी की तपोस्थली है जहाँ लोग अपने परियाजनों को पिण्डा देने आते है ऐसी जगह पर दाना पानी सेवा संस्थान ने वैदिक महायज्ञ करवाया अध्यक्ष कुलभूषण साहू जी का कहना है ये यज्ञ विद्वान पुरोहित श्री चन्दन शास्त्री जी जो सद्गुरु सदाफलदेव आप्त वैदिक गुरुकुलम स्वर्वेद महामंदिर धाम, वाराणसी द्वारा कराया गया क्यों अहमदाबाद में जिस तरह से प्लेन दुर्घटना हुआ बहुत ही दुःख दाई है लोगों कितना भयानक तरीके से जल कर उनकी मृत्यु हुई कितनी पीड़ा सहने पड़ी होंगी जिसमे मासूम बच्चे भी थे ऐसे में संस्थान ने उनकी आत्मा की शांति के लिए वैदिक महायज्ञ कराया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post