शेख फुजैल अतिकुर्रहमान ने नीट का एग्जाम क्वालीफाइड कर किया गांव का नाम रोशन




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर शेख फुजैल अतिकुर्रहमान ने नीट का एग्जाम क्वालीफाइड कर किया गांव का नाम रोशन। जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र निजामाबाद के ग्राम दाउदपुर निवासी 21 वर्षीय शेख फुजैल अतिकुर्रहमान मुम्बई में रह कर एक से 10 ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हाई स्कूल से और 11 से 12 कार्तिका जूनियर कॉलेज से पास नीट की तैयारी उम्माह लाइब्रेरी सेंटर (स्वयं अध्ययन) कर 700 में से 522 नम्बर 98.61% प्राप्त कर नीट का एग्जाम क्वालीफाई कर माता पिता के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया। शेख़ फुजैल अतिकुर्रहमान बताया कि मेरे मुम्बई में छोटा सा कारोबार कर मुझे पढ़ने में सहयोग किया। माता पिता के सहयोग से आज नीट का एग्जाम निकाल कर इस मुकाम पर पहुंचा हूं। हमारे दादा अब्दुल लतीफ की दिली तमन्ना थी कि मैं डाक्टर बनो अशोस की छ: महिने पूर्व उनका देहांत हो गया। मेरा लक्ष्य है आगे की पढ़ाई पूरी गरीबों की मदद करना है। कोई गरीब पैसा के आभाव में इलाज से वंचित ना रहे।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post