संवाददाता अजय सिंह
उत्तर प्रदेश शाहजहाँपुर
थाना कोतवाली की पुलिस ने एक संदिग्ध पत्रकार को गिरफ्तार किया है,जी हां, संदिग्ध इसलिए क्योंकि उसकी बाइक पर मोटे अक्षरों में लिखा था "न्यूज इंडिया" और बैग में भरी थी 2 किलो 14 ग्राम अफीम।अभियुक्त बल्लू पुत्र स्व. इसरार, निवासी जलालनगर, सादर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे कांट रोड, साउथ सिटी के सामने से दबोचा गया, जब वह अपनी 'प्रेस बाइक' पर सवार होकर अफीम के खास पैकेज के साथ फर्राटा भर रहा था।पूछताछ में बल्लू ने जो बताया, वो सुनकर खुद पुलिस भी सोच में पड़ गई। उसका मानना था कि अगर बाइक पर "न्यूज इंडिया" लिखा हो, तो कोई सिपाही उससे सवाल नहीं करेगा आखिर प्रेस वाले तो 'सच्चाई की खोज' में रहते हैं।बस फिर क्या था... बल्लू ने सच्चाई की अपनी खोज को अफीम के दम पर शुरू किया और पकड़ में आ गया। अफसोस, इस 'पत्रकार' की पहली ही रिपोर्ट NDPS एक्ट में दर्ज हो गई।पुलिस ने बल्लू के खिलाफ एनडीपीएस और एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब यह जांच चल रही है कि बल्लू की ‘मीडिया हेडलाइन’ अफीम के खेतों से जुड़ी है या ‘ऊंची पहुंच’ वाले किसी संपादक तक!क्या अब से असली पत्रकारों को भी बाइक पर 'प्रेस' लिखने से पहले आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा।
Post a Comment