विमान के पहियों से निकलने लगी चिंगारी, उठा धुआं



संवाददाता ए के सिंह 

लखनऊ एयरपोर्ट पर हादसा टला,
विमान के पहियों से निकलने लगी चिंगारी, उठा धुआं लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया जब सऊदी अरब से आए हज यात्रियों से भरे विमान SV 3112 के लैंडिंग के दौरान पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा विमान में 250 यात्री सवार थे, एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post