72 साल के हकीम सलाहुद्दीन उर्फ़ लाला के घर से 3000 कट्टे और 50 हज़ार कारतूस बरामद



संवाददाता मोहम्मद फारूक 

लखनऊ में 72 साल के हकीम सलाहुद्दीन उर्फ़ लाला के घर से 3000 कट्टे और 50 हज़ार कारतूस बरामद हुए, घर में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री चला रहे हकीम का घर मलिहाबाद थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर है।
अब लखनऊ पुलिस और STF ने हकीम के घर को घेर लिया है, 
हकीम के घर से माऊजर, पिस्टल और विदेशी असलहे भी बरामद हुए।
हकीम का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था,सलाहउद्दीन मलिहाबाद में पहले हकीम का काम करता था, 
इसकी एक बेटी नॉर्वे में पढ़ती है, दूसरी लखनऊ के एक बहुत महंगे इंजिनियरिंग कॉलेज में।




Post a Comment

Previous Post Next Post