शिवाजीनगर MCOC केस में 8 साल से फरार आरोपी मोहम्मद अशरफ गिरफ्तार— अपराध शाखा कक्ष 5 की बड़ी कार्रवाई


संवाददाता,, नफीस खान

मुंबई, 6 मई:
शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज MCOC एक्ट के संगीन मामले में पिछले आठ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात आरोपी मोहम्मद अशरफ यार मोहम्मद हाशमी (32) को अपराध शाखा कक्ष 5 की टीम ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है

आरोपी मुंबई के बैगनवाड़ी, गोवंडी क्षेत्र का निवासी है, जिस पर वर्ष 2017 में दर्ज गु.र.क्र. 283/2017 के तहत धारा 387, 427, 143, 144, 147, 148, 149, 504 भादवि एवं MCOC अधिनियम की धारा 3(1), 3(2), 3(4), व 7 के अंतर्गत मामला दर्ज था

गुप्त सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर CST इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्यवाही हेतु शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया गया।

कुल दर्ज आपराधिक मामले:

आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली, दंगा, गंभीर मारपीट, अवैध हथियार, विद्युत अधिनियम व मोका एक्ट सहित कुल 22 से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं

प्रभारी पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर, पो.ह. अविनाश चिलम, पो.शि. प्रमोद पाटील, पो.शि. भाऊसो पवार, पो.शि. चा. बागल।

इस अहम कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की सराहना की जा रही है, जिससे संगठित अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post