संवाददाता ए के सिंह
सिक्किम में साहस का परिचय देते हुए शहीद हुआ अयोध्या का लाल,भारतीय शेर लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी हुए शहीद एक बड़ी घटना के बाद अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लोगों की बचाई जान, शहीद के पार्थिव शरीर को आज एयरक्राफ्ट के द्वारा लाया जाएगा अयोध्या ग्राम सभा गद्दोपुर के मझवा के रहने वाले थे शहीद शशांक।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत आत्मा को दी जाएगी मुखाग्नि।
Post a Comment