उज्जैन ह्रदय फट जाता है ऐसा घटना देखकर मां बाप परिवार पर क्या गुजरती होगी जाति के नाम पर योग्यता का चीरहरण IIT JEE Main 2025 की कट-ऑफ पर सवाल जरूरी हैं IIT JEE Main 2025 के परिणामों ने न केवल लाखों छात्रों की मेहनत पर #प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है, बल्कि हमारी #शिक्षा #व्यवस्था की वर्तमान दिशा पर भी #गंभीर सवाल उठा दिए हैं अदिति मिश्रा – 90 परसेंटाइल – Disqualified
हंसराज मीणा – 47 परसेंटाइल – Qualified
यह मात्र आंकड़े नहीं हैं। यह उन युवाओं के सपनों, संघर्ष और समर्पण की कहानी है जो रात-रात भर जागकर, परिवार की #आर्थिक तंगी को #अनदेखा कर सिर्फ एक ही सपना देखते हैं कुछ बनकर दिखाना लेकिन आज सवाल यह है कि क्या #योग्यता अब भी इस देश में मायने रखती है यह क्या है अगर योग्यता का #अपमान नहीं
जब एक सामान्य वर्ग (General Category) की छात्रा 90 परसेंटाइल लाकर भी योग्य नहीं मानी जाती, और एक अन्य छात्र 47 परसेंटाइल के साथ प्रवेश के योग्य ठहरा दिया जाता है, तो यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि merit की मौत है।
शिक्षा में भी जाति वाद हाबी हो गया है सर
ReplyDeletePost a Comment