शराब के शौकिनों को अब मिलेंगे पांच-सितारा होटलों में सुविधाएं



संवाददाता आर के सिंह

सऊदी अरब में अब छलका पाएंगे जाम, 2026 तक 600 जगह शुरू होगी बिक्री यहां की सरकार ने चुनिंदा पांच सितारा होटलों, रिसॉर्ट्स और लाइसेंस प्राप्त फैसिलिटी में शराब बेचने और पीने की अनुमति देने का फैसला किया है सरकार ने यह पहल अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की योजना के तहत लिया है सऊदी अरब 2026 तक 600 खास पर्यटन क्षेत्रों में शराब की अनुमति देगा इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आना बढ़ने की उम्मीद है। इन जगहों पर शराब और बीयर की बिक्री और खपत हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post