प्रयागराज क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की शौर्य यात्रा में एसीपी समेत प्रशासन रहा मुस्तैद



संवाददाता ए के अंजान 

प्रयागराज यमुनानगर (बारा) भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं शौर्य यात्रा निकालने का दौर चरम पर है। इसी क्रम में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख माननीय अनिल दूबे आजाद के निर्देशन  एवं सहयोगी ए के सिंह के मार्गदर्शन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रभारी रिवेंदर सिंह की अगुवाई में तथा तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला के संयोजन में बारा के रिगवा तिराहे से लोहगरा बाजार तक शौर्य यात्रा निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि एसीपी बारा कुंजलता ने उक्त यात्रा में शामिल होते हुए कहा कि सेना के पराक्रम से ही देश सुरक्षित है। तहसील के तमाम क्रांतिकारी पत्रकार हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रिगवाँ तिराहे से बारा तिराहा फिर वहीं से लोहगरा तक शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल लोगों के जलपान हेतु  बारा में भागवत कथा वाचक विवेक कृष्ण भरद्वाज एवं सेहुंडा में पंकज केसरवानी(राइस मिल)तथा लोहगरा में प्रधान वीरेन्द्र दुबे के द्वारा सभी को जलपान कराया गया। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह मयफोर्स यात्रा में शामिल रहे। जिला प्रभारी रिवेन्दर सिंह एवं तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट किया। शौर्य यात्रा में मुख्य रूप से लाल साहब द्विवेदी, मनीष पांडेय, यादवेन्द्र सिंह यादव, राजू कुशवाहा, मयंक त्रिपाठी,राजदेव द्विवेदी, विजय शुक्ला रजनीश ओझा, सतीश द्विवेदी, राजू द्विवेदी, विनीत द्विवेदी, रंजीत उपाध्याय अंकित द्विवेदी, इंद्रजीत मिश्रा, रंजन मिश्रा, आशीष द्विवेदी, मंगला तिवारी, बलराम शुक्ल, अनिल त्रिपाठी, मनोज द्विवेदी आदि पत्रकारों की उपस्थिति सराहनीय रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post