संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के दिनांक 16.05.2025 को उपनिरीक्षक नीरज गौड, उपनिरीक्षक पंकज यादव हमराही कांस्टेबल पवनेश प्रताप सिंह , कांस्टेबल अजीत तोमर , कांस्टेबल विपिन पटेल के साथ क्षेत्र के देखभाल के लिए भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नन्दांव मोड़ से नन्दांव बाजार के तरफ पैदल ही जा रहा हैं जिसके पास अवैध असलहा है। जो लोगो को दिखा डराकर पैसा छिन लेता है। सुचना मिलते ही पुलिस ने कमालपुर मोड़ के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली उसके पास एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम-पता मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मोहम्मद सईद निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को बरामद सामान के साथ स्थानीय थाना में लाकर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।
Post a Comment