दहिसर में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष – तीन की मौत, पांच गंभीर घायल


दहिसर के गणपत पाटील नगर की झोपड़पट्टी इलाके में रविवार शाम दो परिवारों के बीच हुए भीषण झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस विवाद में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एमएचबी पुलिस थाना क्षेत्र की गली नंबर 14 में शाम करीब साढ़े चार बजे घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेख और गुप्ता परिवारों के बीच वर्ष 2022 से विवाद चल रहा था। रविवार को राम नवल गुप्ता के नारियल विक्रय स्टॉल के पास दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हुई। शराब के नशे में धुत अमित शेख ने राम नवल गुप्ता से झगड़ा किया और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया।

इस दौरान राम नवल गुप्ता, उनके बेटे अमर, अरविंद और अमित गुप्ता तथा हमीद शेख और उसके बेटे अरमान व हसन के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में राम नवल गुप्ता और अरविंद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर और अमित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर हमीद शेख की भी मौत हो गई और उसके दोनों बेटे अस्पताल में जीवन-मृत्यु से जूझ रहे हैं।

सभी घायलों को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एमएचबी पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ एक-दूसरे पर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, सभी आरोपी घायल हैं, जिसके चलते किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post