नए डीजीपी की रेस में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जिन में से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं




संवाददाता ए के सिंह 

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं.
राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी, वर्तमान में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और विजिलेंस के निदेशक, उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष शेष।
दलजीत सिंह चौधरी वर्तमान में बीएसएफ के डीजी, उनकी सेवानिवृत्ति में छह माह से अधिक समय बाकी
आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं
उनकी सेवानिवृत्ति में छह माह से अधिक समय बाकी
एमके बसाल 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वरिष्ठता सूची में शामिल
तिलोत्तमा वर्मा डीजी प्रशिक्षण यदि राज्य सरकार उनको मौका देती है, तो वह प्रदेश की पहली महिला आईपीएस डीजीपी बनेंगी लंबे समय तक सीबीआई में तैनात रह चुकी हैं
आदित्य मिश्रा संदीप तालुके और रेणुका मिश्रा भी वरिष्ठता सूची में शामिल हैं
वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनका कार्यकाल विस्तार की संभावना फिलहाल नहीं है, इसलिए नए डीजीपी की नियुक्ति जल्द ही होने की संभावना है।

1 Comments

  1. I personally want to see Ms. Tillotama Vermaji as DGP UP. May God pave ways for her. Regards
    MR Siddiqi, Retired AR IGNOU, ex CBI Officer and Advocate Hon'ble High Court, Lucknow.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post