बिहार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से छह साल के लिए किया निष्कासित.इस फैसले की जानकारी खुद लालू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स ( पूर्व ट्विटर ) पर की साझा लालू यादव ने अपने बयान में लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है अतः उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि अब तेज प्रताप का पार्टी या परिवार में कोई भी दखल या भूमिका नहीं होगी लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा, उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें लोकजीवन में लोक लाज का सदैव हिमायती रहा हूं परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है बताते चलें कि तेज प्रताप यादव कभी स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं और लालू यादव के पुत्र होने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते आए हैं लेकिन हाल के वर्षों में उनके बयानों, निजी जीवन और विवादों ने पार्टी के लिए कई बार असहज स्थिति पैदा की है अब लालू यादव के इस कठोर कदम के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप राजनीति में किस दिशा में कदम बढ़ाते हैं और क्या वे पार्टी से बाहर रहकर कोई नई राह तलाशते हैं गौरतलब है कि शनिवार को ही तेज प्रताप यादव की एक युवती के साथ फोटो हुई थी वायरल, इसके बाद से ही गरमाया हुआ है यह मामला।
संवाददाता ए के अंजान
Post a Comment