मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी: घरफोड़ियों की गैंग गिरफ्तार, 9.30 लाख रुपये का माल बरामद


मुंबई:  देवनार पुलिस थाने ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर घरफोड़ियों की एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 9.30 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद किया है।

यह मामला 5 अप्रैल 2025 को सामने आया, जब राजेंद्र वाघमारे नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 4 अप्रैल की शाम 7:15 से रात 8:45 बजे के बीच, जब वे घर पर नहीं थे, अज्ञात चोरों ने उनके गोवंडी स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर भीतर घुसकर सोनें के आभूषण और नकदी सहित कुल 8.75 लाख रुपये की चोरी की।

देवनार पुलिस ने बी एन सी की धारा 305(अ), 331(4), 3(5), 112 अंतर्गत गु.र.क्र. 167/35 के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की।

जांच के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गुप्त मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने प्रमुख आरोपी संजय कांबळे उर्फ सलीम कुबड्या को ठाणे के दिवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके दो अन्य साथियों शाकीर शेख और निलेश लोंढे को भी धर दबोचा गया। वरिष्ठ निरीक्षक बासीत अली सय्यद के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया गुन्हे प्रकटीकरण पथक के अधिकारी सपोनि कैलास सोनावणे, पुलिस कर्मी अशोक भालेराव, विशाल पाटील व अन्य पुलिसकर्मियों की सतर्कता और मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई।

देवनार पुलिस की यह कार्यवाही एक बार फिर साबित करती है कि मुंबई पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post