संवाददाता संजय त्रिपाठी
प्रयागराज में टीचर के मारने से नर्सरी के साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पानी मांगता रहा और उसे पानी नहीं दिया गया
नन्हा शिवाय रो रहा था.. बच्चे ने रोना बंद नहीं किया तो टीचर ने गाल पर इस तरह थप्पड़ जड़ा की बच्चे का सर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा।
बच्चे ने टीचर से पानी मांगा, लेकिन किसी ने पानी नहीं दिया। करीब 10 मिनट तक वह पानी मांगता रहा, फिर एकदम से शांत हो गया।
अस्पताल गया तो बच्चा मृत घोषित कर दिया गया। टीचर आरती और शिवानी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment