25 मई से नौतपा शुरू होगा जो 8 जून तक चलेगा



संवाददाता ए के सिंह 

दिल्ली 25 मई को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका समय सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर रहेगा। सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहने वाले हैं। ऐसे में नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहने वाले हैं।
25 मई से नौतपा शुरू होगा जो 8 जून तक चलेगा सूर्य देव पृथ्वी के सबसे क़रीब रहेंगे इन दिनों भीषण गर्मी पड़ेगी तापमान 48० से पार भी जा सकता है
Nautapa_Alert
ज्येष्ठ माह में 9 दिनों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलता है. इसे ही #नौतपा #Nautapa कहते हैं. हर साल मई और जून के बीच ये समय आता है और कई परेशानियां बढ़ा सकता है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post