17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजनों ने 'सिंदूर' रखा



संवाददाता ए के सिंह 

कुशी नगर पहलगाम आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर लिया गया,इसके बाद 'सिंदूर' एक शब्द नहीं, बल्कि लोगों की भावना बन गई, इसकी अनूठी मिसाल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में देखने को मिली,कुशीनगर जिले में महज दो दिनों के भीतर जन्म लेने वाली 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजनों ने 'सिंदूर' रखा है, इन परिवारों के लिए 'सिंदूर' अब केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक गहरी भावना और देश के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया है,

Post a Comment

Previous Post Next Post