लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 06 मई, 2025 को अपराह्न 04 बजे भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र ऐशबाग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वह मौके पर परियोजना संबंधी कार्यों की समीक्षा तथा अन्य समस्याओं जैसे अनाधिकृत कब्जे को हटाकर निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के संबंध में बैठक भी करेंगे।
इस संबंध में विशेष सचिव संस्कृति रवीन्द्र कुमार-प् द्वारा प्रमुख सचिव संस्कृति, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, निदेशक संस्कृति उ0प्र0 तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रबंध निदेशक सी एण्ड डीएस तथा प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल उ0प्र0 लखनऊ को पत्र भेजकर ससमय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
Post a Comment