संवाददाता ए के सिंह
नयागंज से मेट्रो का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और दोनों सांसद, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान निरीक्षण करने पहुंचे।एक विधायक ट्रेन में चढ़े तो सीएम ने सभी से टिकट-टिकट कहते हुए पूछा टिकट लिया कि नहीं इस पर विधायकों ने जवाब दिया कि वह तो अपने मुखिया के साथ हैं वही टिकट लेंगे मुख्यमंत्री मुस्कराकर बोले, फिर तो विधानसभा अध्यक्ष हम सभी का टिकट लेंगे। इस बात पर सभी हंसने लगे।।
Post a Comment