दो बेटियों ने IAS की परीक्षा में सफलता हासिल की




संवाददाता ए के सिंह 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा ब्लाक के गांव अजयपुर के मूलत: निवासी व 27 साल से दिल्ली में रह रहे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्रा की दो बेटियों ने IAS की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बड़ी बेटी #सौम्या मिश्रा ने पीसीएस में सफल होकर 2021 में बतौर एसडीएम प्रशिक्षण पूरा किया और इस समय वह मिर्जापुर जनपद में एसडीएम हैं। एसडीएम रहते ही उन्होंने आईएएस के लिए लगातार प्रयास किए। जिसके बाद चौथे अटेंप्ट में उन्होंने आल इंडिया आईएएस की लिस्ट में 18वीं Rank हासिल की ,वहीं इनसे तीन साल छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने अपने दूसरे अटेंप्ट में आई
एएस परीक्षा पास की। सुमेघा को 253 वीं रैंक हासिल हुई है।।।।


Post a Comment

Previous Post Next Post