सपा नेता ने भाजपा की 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर उठाए सवाल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टाचार पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां भाजपा के वर्तमान सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा पर गैंगस्टर नवीन सिंह के साथ चाय पीने और उसे 'स्वच्छ' करने का आरोप लगा है। यह दावा समाजवादी युवजनसभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने किया है।
लालजीत ने आरोप लगाया कि डॉ. शर्मा ने गैंगस्टर नवीन सिंह के यहां चाय की चुस्की लेते हुए उसे भाजपा की तथाकथित 'वाशिंग मशीन' से धुलकर स्वच्छ कर दिया। यह बयान भाजपा की भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति को मजाक का पात्र बनाता है। लालजीत ने कहा, "यह घटना दर्शाती है कि भाजपा के नेता भ्रष्टाचार और अपराधियों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को कितनी गंभीरता से लेते हैं।" पूर्व उप मुख्यमंत्री के चाय पार्टी में लालगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर सहित अजमतगढ़ ब्लाक प्रमुख के पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष मिश्रा सहित स्थानीय स्तर पर कई बड़े भाजपाइयों का शामिल होना स्वच्छ राजनीति के दावों पर सवाल उठा रहा है। हालांकि, इस मामले में डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा या भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मंगरांवा गांव में गैंगस्टर के आरोपियों के घर दावते उलेमा में शामिल होना और सांसद धर्मेन्द्र यादव की ककरहटा में हवाला कारोबारी व गैंगस्टर के आरोपी अब्दुल मन्नान के घर चौपाल करना काफी चर्चा में रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post