शिब्ली नेशनल कॉलेज में राजनीति विज्ञान के एम.ए. अंतिम वर्ष के छात्रों का भव्य विदाई समारोह संपन्न




संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख़

आजमगढ़ 3 अप्रैल 2025 को  शिब्ली नेशनल कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स, एम.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में स्थित  कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें  सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे यादगार बना दिया।
समारोह का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. शफीउज़्ज़मां द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद रेशम अफरोज ने तिलावत-ए-कलाम पाक से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसने माहौल को गरिमामय बनाया। अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों के लिए हार्दिक स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, "यह समारोह हमारे सीनियर्स के प्रति हमारी कृतज्ञता और उनके साथ बिताए अनमोल पलों की स्मृति का प्रतीक है। हम उनके जीवन में सफलता और खुशहाली की कामना करते हैं। 
कार्यक्रम की मेजबानी मिताली श्रीवास्तव और शमा अफरोज ने की, जिनकी जोड़ी ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
एम.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में सरफराज आलम, प्रिंस मौर्य, उदय राज,  प्रांजलि सिंह , प्रज्ञा, नेहा , शिवांगी चौधरी , और  ऐश्वर्या वर्मा आदि  शामिल थे, जिन्होंने अपने परिचय दिए और कॉलेज में बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया। उनकी बातों में कॉलेज के प्रति लगाव और जूनियर्स के प्रति स्नेह साफ झलक रहा था। इसके बाद दो मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर्स को उनके निश्चित विषयों पर विचार रखने का मौका दिया गया, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन हुआ।
एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय से आकाश सोनी ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक   डॉ. जफर आलम ने विदाई ले रहे छात्रों को उनके उज्ज्ववल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  विभागाध्यक्ष डॉ. शफीउज़्ज़मां ने कहा ," ये छात्र हमारे विभाग की अनमोल धरोहर हैं। इनके उत्साह, मेहनत और प्रतिबद्धता को देखकर मेरा मन गर्व से भर जाता है। मुझे यकीन है कि ये अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे और समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेंगे।"
जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को प्यार और सम्मान के प्रतीक के रूप में कलम और स्मृति चिह्न भेंट किए। इसके साथ ही, इस समारोह को यादगार बनाए रखने के लिए एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से  विभाग को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट किया गया , जिसे एकता और प्रेरणा का प्रतीक माना गया।
इस आयोजन में एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय के समस्त छात्र-छात्राओं का सक्रिय योगदान रहा, जिनमें मुख्य रूप से अनिल चौरसिया, आलोक शर्मा, अनिल चौहान, सुखमिंदर अखिल, आदित्य सोनकर, राज वर्मा, सृष्टि शर्मा , नम्रता सिंह, डिंपल यादव, शमरिन खातून , नेहा गुप्ता , नेहा कुमारी , शिवांगी सिंह , मीना , अंजली और रेशम अफरोज का योगदान सराहनीय रहा । इस विदाई समारोह का मिस फेयरवेल ऐश्वर्या वर्मा और मिस्टर फेयरवेल सरफराज अहमद     को चुना गया  ।
कार्यक्रम के अंत में एक फोटो सेशन आयोजित हुआ, जिसमें सभी ने हँसते-मुस्कुराते हुए यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया। एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय के छात्र दिव्यशक्ति कुमार गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित एवं समापन की घोषणा करते हुए कहा, "यह दिन हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। अपने सीनियर्स के साथ बिताए पल और उनकी प्रेरणा हमें जीवनभर मार्गदर्शन देती रहेगी। हम उन्हें विदाई देते हुए उनके सपनों के साकार होने और अनंत खुशियों की कामना करते हैं।" उनके भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन ने सभी को  प्रभावित किया और समारोह को एक यादगार अंत प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने कॉन्फ्रेंस हॉल में इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दी,जिसके लिए विभाग उनका सदैव आभारी रहेगा ।
यह विदाई समारोह न केवल छात्रों के बीच आपसी सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि शिब्ली नेशनल कॉलेज की शैक्षणिक और सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post