संवाददाता जावेद शेख
महाराष्ट्र :भिवंडी के दौरे पर गये प्रतापगढ़ कुंडा के मशहूर समाजसेवी नजम हसन का भिवंडी के समाजवादी पार्टी के एम0 एल0 ए0 रईस शेख जी ने फूलों का गुलदस्ता दे कर व शॉल पहनाकर स्वागत किया। और कहा कि जिस तरह आप ज़मीन पर रह कर लोगों के बीच लोगों के लिए काम कर रहें है वह तारीफ के काबिल है और आपके जज़्बे को देख कर लोगों को भी गरीब कमज़ोर दबे कुचले पिछड़े लोगों की मदद करने का हौसला बुलंद हो जाता है। साथियों में फाज़िल अंसारी, अनवर अंसारी और आसिफ भाई, आदि मौजूद रहें ।
Post a Comment