समाजवादी पार्टी ने सीआईडी जांच मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग



संवाददाता फैजान शेख

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के थाना तरवां क्षेत्र के ग्राम उमरी पट्टी में 22 वर्षीय दलित युवक सनी कुमार पुत्र हरिकांत की पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घटना ने तूल पकड़ लिया है इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी  का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की सपा ने इस घटना की सीआईडी जांच कराने, मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने और हत्या के आरोप में दर्ज मुकदमे के तहत जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
सपा नेताओं ने योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस कस्टडी में होने वाली मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है। उनका कहना है कि पुलिस बेलगाम हो चुकी है और निर्दोष लोग इसकी शिकार बन रहे हैं। सपा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, श्याम देव चौहान, संतोष कुमार गौतम, दीपचंद विशारद, अनुवाद यादव, हरिश्चंद्र यादव सहित कई प्रमुख नेता शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post