संवाददाता हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर- जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के पत्रकारों का "होली मिलन सम्मान समारोह" का आयोजन नगर के गंगा पैलेस में जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)शैलेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि IAS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ तहसीलदार- जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, संरक्षक लल्लन उपाध्याय,संरक्षक जगदीश नारायण ओझा,भारतीय सहारा के संपादक श्याम शंकर पांडेय,कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद सिंह ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताया। वही कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों ने धूम- धाम व भाई चारे के साथ जमकर फूल की होली खेली।वही अतिथियों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए होली की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर लालती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 दीपक दुबे, डॉ दिलीप पाल,समाजसेवी पंकज दुबे, सिद्धिविनायक एजेंसी के डायरेक्टर रोशन दुबे,पत्रकार संजय सिंह,
पत्रकार सतीश चंद्र द्विवेदी,पत्रकार कमलेश मिश्रा,पत्रकार सुनील पटेल, पत्रकार नेहा पटेल,पत्रकार सूर्य प्रकाश मौर्या,पत्रकार शोहरत अली, पत्रकार हाफिज नियामत,पत्रकार करुणाकर द्विवेदी,पत्रकार रमन यादव,पत्रकार अब्दुल हई(राजा) पत्रकार राधा रमन अग्रहरि, पत्रकार विवेक गुप्ता,पत्रकार रंजीत राय बलवानी,पत्रकार विवेक चौरसिया, पत्रकार सर्वेश तिवारी,पत्रकार देव ठाकुर,पत्रकार सैफ,मिथुन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
Post a Comment