आनन-फानन में परिवार वाले आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव को ले गए अस्‍पताल जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें घोषित कर दिया मृत




संवादाता मोहम्मद सकिब

यूपी के सीतापुर के शिवपुरी के रहने वाले आबकारी निरीक्षक ने मंगलवार को अचानक लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मार कर कर ली आत्‍महत्‍या आनन-फानन में परिवार वाले आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव को ले गए अस्‍पताल , जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें घोषित कर दिया मृत यूपी के बांदा जिले में थी आबकारी निरीक्षक की वर्तमान तैनाती  पिछले कई महीनों से वह मानसिक रूप से चल रहे थे परेशान आबकारी निरीक्षक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी है सहायक आबकारी आयुक्त  जनपद बांदा में ही है अमृता श्रीवास्तव की तैनाती आलोक श्रीवास्तव और अमृता श्रीवास्तव को एक बेटा और एक बेटी है दोनों बच्‍चे सीतापुर में ही रहकर करते हैं पढ़ाई बताते हैं कि पति-पत्‍नी आठ  आठ दिन के लिए रहते थे बच्‍चों के पास शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आलोक कुमार श्रीवास्तव पिछले कई महीनों से मानस‍िक रूप से  चल रहे थे परेशान सीतापुर पुलिस का कहना है कि आत्‍महत्‍या के कारणों का लगाया जा रहा है पता आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक वजह है या कुछ और पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज द‍िया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post