Home एनएच-9 पर 8 KM लंबा जाम, मेरठ से दिल्ली-नोएडा आने वाले सैंकड़ों वाहन फंसे; जानिए वजह byPrahari Mumbai News —April 21, 2025 0 संवाददाता आर के सिंहमेरठ एनएच-नौ पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे से लगे लंबे जाम से वाहन चालक जूझ रहे हैं। दिल्ली जाने वाली लेन पर विजयनगर तक वाहनों की कतार लग गई। इससे मेरठ से दिल्ली-नोएडा आने वाले सैंकड़ों वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।
Post a Comment