संवाददाता नीतीश कुमार
गाजीपुर की जिलाधिकारी IAS आर्यका अखौरी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में 7 लेखपालों को निलंबित करने के साथ ही 5 संविदा कर्मी ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है साथ ही 5 तहसीलदारों ( गाजीपुर सदर,जमानिया, जखनिया, सैदपुर,कासिमाबाद)से भी स्पष्टीकरण मांगा है इसके साथ ही CDO के स्टेनो का भी तबादला कर दिया है आंगनबाड़ी वर्कों की भर्ती के दौरान CDO के स्टेनो शिक्षक,पुलिस,जवान,प्रधान,कोटेदार बिजनेसमैन के घर वालों के नाम फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी किया गया था ।
Post a Comment