वाराणसी में बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका, पुलिस से बोला- प्रॉपर्टी बेचने नहीं दे रहे थे



संवाददाता नीतीश कुमार 

वाराणसी।  रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को झाड़ियों में मिले सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. सिक्योरिटी गार्ड की हत्या उसके बेटे ने अपने दो साथियों के साथ की थी।
रविवार को पुलिस ने बताया कि, आरोपी बेटे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक साथी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले : शनिवार को रामनगर दुर्गा मंदिर के पास से झाड़ियों में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस ने हत्याकांड में जांच के लिये टीम गठित की. इस दौरान पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक श्याम जी पटेल के बेटे राजकुमार पटेल व मयंक पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अभियुक्तों ने हत्या करने के राज कबूल कर लिए।
प्रॉपर्टी के लिये मारा : एडीसीपी काशी टी सरवणन ने बताया कि रामनगर में सिक्योरिटी गार्ड श्याम जी पटेल की हत्या का खुलासा 12 घंटे के अंदर में कर लिया गया है. श्याम जी पटेल का हत्या उसके बेटे ने संपत्ति के लालच में की है
पूछताछ में आरोपी राजकुमार ने बताया कि__उसके ऊपर कर्ज था, जिससे काफी तनाव में था. पिता श्याम से जमीन बेचने की बात कर रहा था. लेकिन वह तैयार नहीं थे. फिर प्लानिंग के साथ पिता को शराब पीने के बहाने बुलाया. गला दबाकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post