सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर जौनपुर पत्रकार संघ के साथियों में दिखा भारी आक्रोश



संवाददाता हाफिज नियामत 

मछलीशहर जौनपुर- सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या को लेकर जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के पत्रकारों ने बैठक कर भारी आक्रोश जताया।बता दें कि जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में उनके निजी आवास पर पत्रकारों के साथ बैठक किया गया।जिसमें सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर की गई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या  की घोर निंदा की गई । उक्त घटना में संलिप्त दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी करने, कड़ी से कड़ी सजा देने, साथ ही मृतक परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग शासन से की गई।मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया तथा सरकार से सरकारी नौकरी की भी मांग हुई। बैठक में जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे,उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, इंद्रेश तिवारी,रमन यादव,संजय सिंह, करुणाकर द्विवेदी,अरुण तिवारी,सतीशचन्द्र दूबे,कमलेश मिश्रा,धर्मेंद्र गिरी, विवेक गुप्ता, शोहरत अली,विवेक चौरसिया,सुनील पटेल,रबि मिश्रा सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post