बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है लिखकर बुजुर्ग ने जान दें दी,




संवाददाता ए के सिंह 

दिल्ली के नज़दीकी शहर फरीदाबाद में सेक्टर-87 स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स में कुबेर नाथ शर्मा (67) ने बेटे शैलेश कुमार शर्मा व बहू के अत्याचार से तंग आकर 5 मंजिल ऊँची बिल्डिंग से कूदकर जान दें दी, जो सुसाइड नोट मिला वह दिल दहला देने वाला था..

बुजुर्ग ने लिखा.??


मैं अपने आप आत्महत्या कर रहा हूं, किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है, बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है, इसमे किसी का दोष नहीं है, सब ऊपर वाले की मर्जी है, घर का कैमरा सबूत है.. मेरे जानने वाले सभी भाई बहनों को प्रणाम पुलिस ने बेटे व बहू पर FIR दर्ज कर ली हैं,



Post a Comment

Previous Post Next Post