संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर अलविदा जुमा की नमाज़ मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर अदा की। ज्ञात हो पवित्र रमज़ान मुबारक आखिरी जुम्मा को मुस्लिम समुदाय के लोग अलविदा जुम्मा के तौर पर मानते हैं। जुम्मा को लोग नहा धोकर साफ सुथरा वह कुछ नए कपड़े पहनकर शरीर पर खुशबू लगाकर गांव व कस्बा के जमा मस्जिदों में नमाज जुमा अदा करने जाते हैं। मुस्लिम समुदाय को अलविदा जुमा की नमाज अदा करने जाने से पूर्व वक्फ तरमीम बिल के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से मैसेज प्राप्त हुआ कि अलविदा जुमा की नमाज बांहों पर काली पट्टी बांधकर अदा की जाए। इस लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांहों पर काली पट्टी बांध कर जुमा की नमाज़ अदा की। इस पर मौलाना उमर असलम इस्लाही ने मीडिया से वार्ता में कहा कि वकाफ तरमीम बिल जो सरकार की ओर से पेश हुआ है उसको मुस्लिम नेतृत्व ने ग़लत माना है।कहा कि सरकार इस बिल के जरिए मुस्लिम वकाफ की ज़मीनों को ज़ब्त व हल्पना चाहती है। इसको लेकर मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के नेतृत्व में सभी मुस्लिम जमातें ने पूर्व में जन्त्र मन्त्र पर धरना प्रदर्शन किया जो कामयाब रहा। आज की दिन वक्फ तरमीम बिल के खिलाफ सभी मुस्लिम जमातें ने अलविदा जुम्मा की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा करने का फैसला लिया है। इसलिए हम तभी मुसलमान आज अपने अपने बड़ों पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने आए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्र की जमा मस्जिदों पर पुलिस तैनात रही क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा थाना प्रभारी सरायमीर पुलिस फोर्स के साथ सभी मस्जिदों का दौरा करते रहे शांतिपुर ढंग से पूरे क्षेत्र में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई।
Post a Comment