देशभर में 103 दवाओं के सैंपल फेल, हिमाचल में बनी थी 38 दवाएं; CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट



संवाददाता ए के सिंह 

सावधान! देशभर में 103 दवाओं के सैंपल फेल, हिमाचल में बनी थी 38 दवाएं; CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट*

१. देशभर में बनी 103 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं।

२. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) व स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने शनिवार को ड्रग अलर्ट जारी किया।

३. सर्दी, खांसी, जुकाम, एलर्जी व दर्द निवारण सहित विटामिन व हृदय रोग के लिए प्रयोग होने वाली दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

४. खराब पाई 38 दवाओं का उत्पादन हिमाचल के उद्योगों में हुआ है।

हिमाचल में सर्वाधिक 38, उत्तराखंड में 11, गुजरात और पंजाब की नौ-नौ दवाएं गुणवत्ता की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं। बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, असम, व तमिलनाडु के उद्योगों में बनी दवाओं के सैंपल भी फेल हुए हैं।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post