एक इंसान के ऊपर निकल रहा सींग, मेडिकल भी हैरान

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली गांव के रहने वाले 70 वर्षीय श्यामलाल यादव के सिर पर जानवर जैसे भयानक सींग उग रहा है,
 इसे देखकर मेडिकल टीम भी हैरान है, श्यामलाल यादव के इस अनोखी घटना के बारे में बताया कि साल 2014 में उनके सिर पर चोट लगने के बाद यह घटना शुरू हुआ है, शुरुआत में सामान्य दिखाई दी और उस पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद श्यामलाल यादव के सिर पर जानवर जैसे एक छोटा सा सींग निकलने लगा जो धीरे-धीरे सींग के रूप में बदल गया, इस बाबत सागर जिले के एक अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे एक दुर्लभ बताया और कहा कि यह सेबेसियस हॉर्न है, जो त्वचा की उपरी सतह में केराटिन नामक प्रोटीन के बढ़ने से होती है।।।।



ब्यूरो रिपोर्ट 

न्यूज एजेंसी 


ए के सिंह 


सागर मध्य प्रदेश।।

Post a Comment

Previous Post Next Post