महिंद्रा थार रॉक्स की लॉन्चिंग पर हुआ कार्यक्रम राजा सिंगरामऊ जय सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

जौनपुर _जनपद जौनपुर क्षेत्र के सीहीपुर स्थित स्टार मोटर्स जौनपुर महिंद्रा डीलरशिप पर आज एसयूवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ थार रॉक्स के शानदार लॉन्चिंग सेरेमनी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि पांच दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार को भारत में थार रॉक्स के नाम से 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया गया है। थार रॉक्स को MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L के छह वेरीएंट्स में पेश किया गया है।।।
 स्टार मोटर्स जौनपुर महिंद्रा डीलरशिप द्वारा आज दिनांक 19 सितंबर बृहस्पतिवार को थार रॉक्स के लॉन्चिंग सेरेमनी पर राजा सिंगरामऊ जयसिंह और एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , इसी क्रम में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह और राजा जयसिंह ने न्यू लांचिंग थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव की टेस्ट ड्राइव के बाद थार राॅक्स की सराहना की बहुत ही अच्छी गाड़ी कंपनी द्वारा बनाई गई है बहुत ही कंफर्टेबल है। स्टार मोटर्स जौनपुर महिंद्रा डीलरशिप द्वारा के काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि राजघराना राजा सिंगरामऊ कुंवर जय सिंह, विशिष्ट अतिथि एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, चंदन पांडेय ए एस एम महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, जनरल मैनेजर विजय सिंह, कमर्शियल मैनेजर शैलेंद्र सिंह, सी एक्स मैनेजर कुलदीप सिंह,प्रवीण सिंह, अतिथि सुशील सिंह ,संदीप सिंह ,प्रतीक सिंह ,संतोष सिंह ,कमलदेव तिवारी, मनोज यादव , आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post