उत्तर प्रदेश मऊ नांक 21/09/2024 को सुनिश्चित किया गया जिसका विराम महा प्रसाद वितरण के उपरांत 23/09/2024 को होना सुनिश्चित है। कथा वाचक पं अशोक हरिवंश चौबे हैं, जो अपने पिता देह दानी स्व० हरिवंश चौबे जी की स्मृति में स्वयं कर रहे हैं। जिसमें गाँव के सैकड़ों लोगों के साथ साथ जहाँ तक जिनको स्मरण हो रहा है वह सभी सज्जन श्रोता गण उपस्थित हो रहे हैं। बड़ी ही मधुर एवं मन मोहक कथा वाचक डाक्टर अशोक हरिवंश चौबे जी द्वारा सुनाया जा रहा है जिसको श्रोता गण बड़े ही भाव से आत्मशाद कर रहे हैं। इस आयोजन के आयोजक स्वयं डा० अशोक चतुर्वेदी संयुक्त आयुक्त एवं डा० संजय चतुर्वेदी सेक्सन आफिसर, सहयोगी प्रवेश चतुर्वेदी, सुतिक्षण चतुर्वेदी, शैलेश चंद चौबे, नीरज चतुर्वेदी, अमन चतुर्वेदी एवं भाजपा के (मण्डल महामंत्री) सुशील चौबे हैं। श्रोता गण भाव विभोर होकर राम कथा सुनते हुए बीच बीच में करतल ध्वनि करने से पूरे पंडाल में ऊर्जा का श्रोत दिखने लग रहा है।
संवाददाता अमित तवारी
Post a Comment