विजय शंकर बर्फी , समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हुए मनोनीत





संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहिजदपुर निवासी विजय शंकर बर्फी जिला पंचायत सदस्य को आज समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। जैसा कि ज्ञात हो कि विजय शंकर बर्फी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी हैं और लगभग बीस वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने विजय शंकर बर्फी को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव का मनोनयन पत्र सौंपा। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर विजय शंकर बर्फी के प्रशंसको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम सभा सहिजदपुर में राष्ट्रीय सचिव बनने का समाचार प्राप्त होते ही जश्न का माहौल बन गया और उनके प्रशंसकों में खुशी का ठिकाना न रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post