20 सितंबर को शहजादी को फांसी की सजा दी जाएगी



संवाददाता ए के सिंह 

बांदा की बेटी शहजादी को दुबई में फांसी की सजा. 20 सितंबर को शहजादी को फांसी की सजा दी जाएगी. माता-पिता ने पीएम मोदी से बचाने की लगाई गुहार.दुबई में 4 माह के बच्चे की मौत के मामले में दोषी.पिता ने आगरा के उजैर नाम के युवक पर केस दर्ज कराया.उजैर और उसके बुआ-फूफा सहित 4 लोगों के खिलाफ केस. अपने जले चेहरे का इलाज कराने बेटी दुबई गई थी .दुबई में बेटी को साजिश के तहत फंसाया गया है उजैर ने मेरी बेटी को दुबई में डेढ़ लाख रुपये में बेचा शहजादी पर आरोप है कि उसने बच्चे का सही ख्याल नहीं रखा.दुबई में मालिक के बच्चे की मौत में लापरवाही में दोषी मिली.बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली में रहता है परिवार.फेसबुक से दोस्ती कर मानव तस्कर ने पहुंचाया दुबई – मां.



Post a Comment

Previous Post Next Post