एमआईएमआईएम पार्टी न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह करेगी मदद , इमरान बंटी




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

जौनपुर- सरायख्वाजा थाना अंतर्गत क्यार् गाँव में पिछले दिनों हुए अब्दुल्ला हत्याकांड के मामले में एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व मे क्यार गाँव पहुँच कर मृतक अब्दुल्ला के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।और न्याय की लड़ाई में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि तीन माह के दरमयान इक ही परिवार के दो लोगों की हत्त्या आसामान्य बात है। जो कि कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में ये प्रोपगैंडा फैलाया गया कि अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं। परंतु सच्चाई जनता के सामने है। अपराधियों में कानून व्यवस्था का खौफ नहीं है। हत्त्या आम हो गई है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम हर ज़ुल्म के खिलाफ है।और अब्दुल्ला के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह मदद करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष जावेद अज़ीम, जिला सचिव इरशाद अहमद, संयुक्त सचिव शहंशाह खान, सदर विधान सभा अध्यक्ष आशाद खान,हुजैफा, तारिक, सलाउद्दीन,परवेज़ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post