आलमबाग बस अड्डे पर गोली चलने से कर्मचारी हुआ घायल




संवादाता मोहम्मद फरूक

लखनऊ आलमबाग बस अड्डे पर गोली चलने से कर्मचारी हुआ घायल परिवहन विभाग में काम करने वाले गुरमीत सिंह ने दिखाया इंसानियत का परिचय आलमबाग बस अड्डे पर गोली चलने से कर्मचारी हुआ घायल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक़ से चली गोली से कर्मचारी हुआ ज़ख़्मी आनन फ़ानन में कर्मचारी को पहुंचाया गया अस्पताल इस दौरान शालीमार की लिफ्ट खराब थी जिसके कारण गुरमीत सिंह द्वारा अपने कंधे पर रमेश जी को जीने से नीचे ले जाया गया कैश रूम के बाहर जो गार्ड बैठे थे मुशर्रफ अली उनके द्वारा अचानक गोली चलने से रमेश घायल हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post