मुंबई महाराष्ट्र
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आ गई है और इसके पीछे ग्लोबल बाजारों की गिरावट का है. अमेरिकी बाजारों की भयंकर गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूटकर खुले हैं. बैंक निफ्टी 414 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है और ओपनिंग मिनटों में 800 अंक टूटकर 50560 तक लुढ़क चुका है. BSE का सेंसेक्स 2,393.77 अंक या 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 78,588 पर ओपन हुआ है।
Post a Comment