BJP नेता की सफारी ने 4 कांवड़ियों को रौंदा, एक लड़की की मौत




सीतापुर में भाजपा नेता की सफारी ने देर रात 4 कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में एक लड़की नेहा (17) की मौत हो गई। 3 कांवड़िया अरुण (14), रजनी (22) और सजनी (16) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद कांवड़ियों ने देर रात सड़क पर हंगामा किया। पुलिस ने सफारी को 10 किमी दूर से पकड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post